may14

सोमवार, 30 दिसंबर 2013

thank you .....




शुक्रिया दोस्तों... 


दोस्तों,
कल आपके blog का Total Page Views एक लाख को पार  कर गया !  आप सब के प्रोत्साहन और स्नेह के बिना ये सम्भव नहीं था !
  • शुक्रिया ,मेरे लेखन को पसंद करने के लिए 
  • शुक्रिया ,मेरा साथ देने के लिए 
  • शुक्रिया ,आपके अच्छे-अच्छे comments के लिए 
  • शुक्रिया , आपकी नाराजगी के लिए ,आखिर नाराज भी तो अपने ही  होते हैं ,है ना ?

मुझे उम्मीद है कि मेरे किसी न किसी article ने आपको हताशा भरे क्षणों में आशा की एक हलकी सी किरण दिखलाई होगी ! दुर्बलता के क्षणों में साहस का संचार किया होगा ! व्यस्तता ,दौड़-भाग भरी जीवन शैली में थोडा ही सही पर आपको relax किया होगा ! article की किसी line ने आपके तनाव ग्रस्त चेहरे पर मुस्कान की झलक दिखला दी होगी ! अगर ऐसा जरा सा भी हुआ है ,तो मेरा blog लिखना सार्थक है !

आशा है आपका ये साथ  नए साल में भी achhibatein के साथ रहेगा , आपके अच्छे अच्छे comments मुझे और भी अच्छा लिखने कि प्रेरणा देते रहेंगे !

आप सब को नव-वर्ष की अनेकों शुभ-कामनाएं............ डॉ नीरज 

                              -----------------------------------------------------------

2 टिप्‍पणियां:

दोस्त, आपके अमूल्य comment के लिए आपका शुक्रिया ,आपकी राय मेरे लिए मायने रखती है !