may14

बुधवार, 6 फ़रवरी 2013

the power of thank you in hindi...






                 छोटा शब्द बड़े काम का ......


दोस्तों ,

कल की बात है मैं अपनी duty से वापस आ रहा था !  रास्ते में एक गाँव में एक सब्जी वाला ताजे बूटे (हरे चने ) बेच रहा था ! मैंने उसके पास अपनी गाडी रोकी और पूछा ,--भैया ,क्या भाव दिए ? उसने कहा 15 Rs /kg .  मैंने कहा थोडा कम नहीं होगा क्या ? वो बोला , भाईसाहब इससे कम में तो हमारा ही पुरता नहीं खाता ,क्या करें !  मैंने कहा कोई बात नहीं,  1 kg दे दो !  उसने मुझे 1 kg बूटे दिए ,मैंने उसे 15 रुपये दिए और  मुस्कुरा कर उससे कहा ,"धन्यवाद भैया " और मैंने गाडी आगे बढा  ली !  rear-view mirror से मैंने देखा की वो कई सेकंड तक मेरी गाडी की तरफ देखता रहा !

आज जब में वापस अपनी duty से आ रहा था तो मैंने फिर हरे और ताजे बूटे लेने के लिए उसके पास गाडी रोकी !  उसने मुस्कुरा कर मुझे देखा !  मैंने कहा भैया 1 kg बूटे दे दो !  उसने तौल कर किलो से थोड़े ज्यादा ही बूटे मुझे दिए ! और आप जानते हैं आज उसने मुझसे क्या भाव लिया ?  कल जो 2 रुपये भी कम करने को तैयार नहीं था , आज खुद उसने कहा , भाईसाहब 10 रुपये ही दे दो आप ! मुझे आश्चर्य हुआ ,मैंने कहा ये तो तुम्हारा घाटे का सोदा हो जाएगा !  तब उसने मुझसे कहा ,-मुझे सब्जी बेचते हुए कई साल हो गए लेकिन आज तक किसी ने मुझे सब्जी लेकर मुस्कुरा कर धन्यवाद नहीं कहा ! कल आपने मुझे धन्यवाद कहा तो मुझे बहुत अच्छा लगा ! आपने मेरी इज्जत समझी ! आपसे भले ही मैं 2 रुपये कम कमा  लूँगा  लेकिन आपने मुझे जो दिली ख़ुशी और संतुष्टि दी है वो मेरे लिए अनमोल है !

मुझे बड़ा सुखद आश्चर्य हुआ  और मैं पुनः उसको मुस्कुरा कर "धन्यवाद " कह कर आगे बढ गया !  रास्ते में मैंने सोचा की एक छोटे से  शब्द " thank you "  ने उस आदमी की ख़ुशी को बढा  दिया ,उसे महत्वपूर्ण होने का अहसास करा दिया !  
दोस्तों शब्द छोटा है लेकिन अगर दिल से कहा जाए तो इसके परिणाम बड़े और सुखद हैं !  आप आजमा कर तो देखिये ! 
लेकिन ध्यान रखें ----
  • "Thankyou  " हमेशा मुस्कुरा कर दें ,तभी सामने वाला मुस्कुरा कर उसे लेगा ! 
  • thank you हमेशा दिल से दें क्योंकि दिल से कही बात ही दिल तक जाती है !
  • बनावटी thankyou अपना असर नहीं दिखा पाती ! 
  • सामने वाले को धन्यवाद् कहने में हमारा कुछ नहीं जाता ,लेकिन सामने वाले को हमसे बहुत कुछ मिल जाता है -ख़ुशी ,संतुष्टि, important होने का अहसास !
  • दिल से निकला हुआ और मुस्कुरा कर कहा हुआ thankyou आपको भी ख़ुशी का अहसास करा जाता है ! 
  • हम thankyou करें उन सबका ,जिनकी हमारी जिंदगी में अहमियत है -हमारा ईश्वर ,हमारे माता-पिता ,गुरुजन ,दोस्त ,दूधवाला ,कपडे वाला ,press वाला ,sweeper , driver  .............! 

आप एक बार दिल से मुस्कुरा कर  इन सबको thankyou कह कर तो देखिये !

अंत में ,
मेरे दिल की गहराईयों से आप सभी दोस्तों को .... THANK YOU..........

अपने कीमती समय से समय निकाल कर मेरा blog पढने के लिए ......

मुझे अपने valuable comments देने के लिए .......

मेरी  achhibatein को  encourage करने के लिए .......

 
                                                          THANK YOU   दिल से  ..........



                           ---------------------------------------------------------------------------------------------------

                          ----------------------------------------------------------------------------------------------------