may14

रविवार, 29 सितंबर 2013

Days of the month in hindi





                            महीने के दिन ....


दोस्तों , 

ये तो हम सभी जानते हैं ,की साल में 12 महीने होते हैं ,लेकिन कितने महीने 30 दिन के और कितने 31 दिन के होते हैं ,यह हम आराम से नहीं बता सकते ,है ना ?

आज net पर हर ज्ञान उपलब्ध है ,लेकिन पहले के हमारे बड़े-बुजुर्गों ने भी अपने अनुभव और ज्ञान से कुछ सूत्र ईजाद  किये थे ,जिनकी सहायता से हम बड़ी से  बड़ी चीज भी आसानी से याद कर लेते थे !

बचपन में मुझे भी बड़ा confusion होता था कि कोनसा महिना 31 का है और कोनसा 30 दिन का !
मेरे दादाजी ने मुझे 2 तरीके बताये थे ,इसे याद रखने के ---

उन्होंने एक दोहा बताया था ,वो था --

अप्रैल,सितम्बर जानिये ,जून,नवम्बर तीस (30 )
28 की फरवरी , बाकी सब इकत्तीस (31 )


है ना आसान तरीका ,चलिए दूसरा भी देखते हैं ----


अपने हाथ की मुट्ठी बांधने पर गड्डे और उभार दीखते हैं ,तो जो उभरी जगहें हैं वो 31 के महीने हैं और जो pits हैं वो 30 के महीने हैं --


दोस्तों ,हम net और books से बहुत कुछ knowledge ले सकते हैं ,लेकिन  हमारे बड़े-बुजुर्गों  के पास बहुत कुछ अनुभव और ज्ञान की सम्पदा है ,जो वो हमें बड़ी सहजता और आराम से सिखा सकते हैं ! एक चीनी कहावत है --एक बुजुर्ग एक library के बराबर होता है ,तो क्यों न हम अपने दादा-दादी ,नाना-नानी आदि बड़ों के ज्ञान का लाभ उठायें !

                                      -------------------------------------------------------------------------------