may14

बुधवार, 18 दिसंबर 2013

some selected articles...2





कुछ चुने हुये मोती... 2


दोस्तों ,
जिंदगी में अक्सर ऐसा होता है कि हम आगे बढ़ते जाते हैं ,नया सीखते जाते हैं ,पर पुराना भूलते भी जाते हैं ! कितनी भी काम कि बात अगर दोहराई न जाए तो भुला दी जाती है ! जिस पगडण्डी पर लोग नहीं चलते ,उस पर घास उग जाती है ,है ना ? इसीलिए जरुरी है कि नए को सीखा जाए पर पुराने को भी सम्भाला जाए ,याद रखा जाए ,बशर्ते कि वो जीवन में जरुरी हो !

शुक्रिया कि आप सब ने इतना प्यार दिया ,साथ दिया ! Achhibatein के सफ़र में कुछ readers शुरू से साथ रहे हैं ,जिन्होंने हर post को पढ़ा है ,अपना अमूल्य समय और सुझाव भी दिया है ! वहीं कुछ पाठकगण ऐसे भी हैं ,जो इस सफ़र में अभी ही शामिल हुए हैं ! और जैसा कि होता है कि हम हमेशा आगे कि ओर देखते हैं ,पीछे नहीं ! ऐसे ही उन पाठकगण के लिए Achhibatein की माला से चुने हुए कुछ मोती ,आशा है आपको पुनः पसंद आएंगे ----

  1. कैसा हो जीवन लक्ष्य ?
  2. जीवन में सफलता पाने के सूत्र ....
  3. आ से आंवला ,आ से आरोग्य
  4. sardar vallabhbhai patel quotes in hindi
  5. Be Practical........
  6. keep desire for the best in hindi
  7. mahatma vidur neeti in hindi
  8. पर उपदेश कुशल बहुतेरे ...


दोस्तों, आपके comments का इन्तजार रहेगा …… डॉ नीरज 


                                             ------------------------------------------------------------------