may14

मंगलवार, 31 दिसंबर 2013

happy new year 2014


नए साल पर मंथन... 


दोस्तों,

आप सब को नव-वर्ष 2014 की अनेकों शुभ-कामनायें ...

दुआ है ...

ये साल जीवन में...

 उमंग,उत्साह ,ख़ुशी ,सेहत ,प्यार ,इज्जत ,नाम ,काम ,धन ,समृद्धि और संतोष लेकर आये !
 हमारे अच्छे संकल्प पूरे  हों ! अपने जीवन के लक्ष्य की तरफ हमारे कदम बढ़ें !

नए साल के जश्न के साथ थोडा आत्म-चिंतन,थोडा मंथन भी ...


नए साल पर मंथन 

बदलना ही है तो अपनी जिंदगी बदलें हम 
वरना हर नया साल ,हर साल बदलता है !!
वही इच्छायें ,वही काम ,वही भागते से हम 
तकिया वही रहता है ,सिर्फ लिहाफ बदलता है !!
नए साल के शुरू में अपनी खुमारी से जागते हैं हम 
अंजाम वही रहते हैं ,सिर्फ अंदाज बदलता है !!
सोचते तो हैं कुछ नया करेंगे नए साल में 
सोचते ही रह जाते हैं ,और साल बदलता है !!
इस साल कर ना पाये ,अगले साल करेंगे 
साल भी अगले साल में सालों-साल बदलता है !!
नए साल के संकल्प ,कुछ दिन ही रहते याद 
दुबारा तब याद आते  है जब, फिर साल बदलता है !!
 नए साल के बदलने भर से कुछ नहीं बदलता
जब तक सोच वही रहती है तो सिर्फ साल बदलता है !!
बहुत बदल लिया सालों को ,अब खुद को बदलें हम 
हम भी तो बन सकते हैं वो जो इतिहास बदलता है !!
बस थोड़ी सी लगन ,परिश्रम और पक्का इरादा 
अरे,उड़ने वाले परिंदे के लिए तो आकाश बदलता है !!
बदलना ही है तो अपनी जिंदगी बदलें हम 
वरना हर नया साल ,हर साल बदलता है !!
डॉ नीरज यादव ,बारां 

-----------------------------------------

1 टिप्पणी:

दोस्त, आपके अमूल्य comment के लिए आपका शुक्रिया ,आपकी राय मेरे लिए मायने रखती है !