72 का नियम
दोस्तों ,
ये नियम हमें वार्षिक ब्याज दर या रूपए के दुगना होने की दर को आसानी से बताता है ! जीवन में रूपए की कीमत होती है ! हम अपने पैसे को बढाने के लिए या तो invest करते हैं या बैंक में saving करते हैं,FD ,RD ,PPF ,NSC आदि लेते हैं ! इनमे हमारा पैसा कितने समय में दुगना होगा , इस नियम के सहयोग से हम इसे आसानी से जान सकते हैं !
72
--------------- = साल ( जितने में पैसे दुगने होंगे )
ब्याज दर
for ex. --
अगर interest rate 10 % है तो इस नियम से ----
72
---------- =लगभग 7. 2 साल में पैसा दुगना हो जाएगा
10
अगर interest rate 8% है तो इस नियम से ----
72
--------- = लगभग 9 वर्ष में
8
इसी तरह इस नियम की सहायता से हम अपने रूपए के दुगने होने की दर जान सकते हैं !
------------------------------------------------
अच्छा है
जवाब देंहटाएं