may14

बुधवार, 17 जुलाई 2013

happy birthday to achhibatein




                          जन्मदिन मुबारक...

दोस्तों,

आज आपके अपने blog "achhibatein " का पहला birthday है !
सबसे पहले आप सभी गुणी और सुधी readers को बधाई और आभार ,  आप सब के सहयोग के बिना यह संभव नहीं था !

दोस्तों आज कुछ दिल की बात आपसे ,   पिछले साल net  surf  करते हुए एक ब्लॉग दिखा achhikhabar .com , देखा तो अच्छा लगा !  blog के owner गोपाल मिश्रा जी को फिर कुछ अपने  article भेजे ! उन्होंने बड़े स्नेह से उन्हें अपने ब्लॉग पर publish किया ! फिर उन articles पर आप लोगों के comments आये ,उन्हें पढ़ा ,थोडा motivation मिला ,लगा  कि , लिखा जा सकता है !  5-6 articles और publish  हुए ,आप सब के और भी अच्छे comments आये ,और motivation मिला !


लेकिन फिर लगा कि दोस्त या रिश्तेदार कितने भी अच्छे हों ,  आप उनके घर हमेशा नहीं रह सकते , है ना ?   इसीलिए अपना छोटा सा घर बनाया ,blogger .com  पर !   बहुत सोच कर नाम रखा --"achhibatein "
फिर धीरे धीरे कारवां शुरू हुआ और आज एक साल हो गया ,  आपके और हमारे रिश्ते को !

ऐसा  लगा कि पलक झपकी और कैलेंडर बदल गया ! लेकिन ये बीता साल वक़्त की तिजोरी में 94,95 articles  9,000 readers और 41000 से ज्यादा Page Views का उपहार मुझे दे गया !

मुझे उम्मीद है कि मेरे किसी न किसी article ने आपको    हताशा भरे क्षणों में आशा की एक हलकी सी किरण दिखलाई होगी ! दुर्बलता के क्षणों में साहस का संचार किया होगा ! व्यस्तता ,दौड़-भाग भरी जीवन शैली में थोडा ही सही पर आपको relax किया होगा ! article की किसी line ने आपके तनाव ग्रस्त चेहरे पर मुस्कान की झलक दिखला दी होगी ! अगर ऐसा जरा सा भी हुआ है ,तो मेरा blog लिखना सार्थक है !

और सच मानिए दोस्तों ,मेरे अपने लिखे article से आप जितना motivate होते हैं ,उससे कहीं ज्यादा मैं स्वयं motivate होता हूँ !

शुक्रिया दोस्तों ,  मेरे विचारों को ,  मेरी लेखन शेली को  और आपके अपने blog "achhibatein " को पसंद करने के लिए !
शुक्रिया ,  मेरे अन्दर छुपे हुए writer को बाहर लाने के लिए !

आशा ही नहीं उम्मीद भी है कि आने वाले समय में आप सब का प्यार ,स्नेह और सहयोग इससे भी कहीं ज्यादा मुझे मिलेगा ,  मिलेगा ना ??

पुनः आप सभी को आपके blog की पहली वर्षगाँठ की हार्दिक बधाई .........

डॉ नीरज .......

              --------------------------------------------------------------------------------

2 टिप्‍पणियां:

दोस्त, आपके अमूल्य comment के लिए आपका शुक्रिया ,आपकी राय मेरे लिए मायने रखती है !