may14

शनिवार, 26 जनवरी 2013

जीवन क्या है ?









                    जीवन क्या है ?



जीवन एक ........


  • सुयोग है  ---  इसका परिपूर्ण लाभ उठाया जाए !

  • स्वप्न है  ---  जिसे साकार करके दिखाया जाए !

  • आनंद है  ---  जिसे बांटा जाए !

  • चुनोती है --- जिसका सामना किया जाए !

  • संघर्ष है  ---  जिसे बहादुरी से लड़ा जाए !

  • कर्तव्य है --- जिसे पूरी तरह निभाया जाए !

  • खेल है  --- जिसे खिलाडी भावना से खेला जाए !

  • सवाल है --- जिसका जवाव खोजा जाए !

  • गीत है  --- जिसे तन्मयता पूर्वक गाया  जाए !

  • वरदान है --- जिसका उपयोग मिल-जुल कर किया जाए !

  • रहस्य है --- जिसे उदघाटन करके दिखाया जाए !

  • वादा है  --- जिसे पूरी तरह निभाया जाए !

  • पहेली है  -- जिसे सुलझाया जाए !

  • यात्रा है  --- जिसे अनवरत चल कर लक्ष्य तक पहुंचा जाए !


 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------


 -------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

1 टिप्पणी:

  1. बहुत सुन्दर.
    http://madan-saxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena.blogspot.in/
    http://madanmohansaxena.blogspot.in/
    http://mmsaxena69.blogspot.in/

    जवाब देंहटाएं

दोस्त, आपके अमूल्य comment के लिए आपका शुक्रिया ,आपकी राय मेरे लिए मायने रखती है !